Big NewsDehradun

नगर आयुक्त के साथ बदतमीजी पर बोले महेश जीना, मुझे नहीं है कोई अफसोस…

नगर आयुक्त के साथ बदतमीजी पर विधायक महेश जीना का बयान सामने आया है। नगर आयुक्त के साथ हुई घटना पर महेश जीना का कहना है कि कल हुए घटनाक्रम पर उन्हें कोई अफसोस नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधि को जानकारी नहीं दे रहे हैं।

विशेषाधिकार हनन के तहत विधानसभा में उठाऊंगा मुद्दा

विधायक महेश जीना ने कहा कि टेंडर में किस लिए कम्पनी को बाहर किया गया इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि वो विशेषाधिकार हनन के तहत विधानसभा में मुद्दा उठाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मेरे बेटे का टेंडर से कोई लेना देना नहीं है।

कांग्रेस के पास नही मुद्दे इस लिए उठा रही है ये बात

विधायक ने कहा है कि कांग्रेस अगर मेरे बेटे को लेकर टेंडर का आरोप लगा रही है तो सबूत पेश करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं इस लिए वो ये बात उठा रही है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि को जानकारी देना अधिकारी ने उचित नहीं समझा।

नगर आयुक्त को हटाने की मांग

विधायक महेश जीना का कहना है कि नगर निगम में मौजूद होने के बाद नगर आयुक्त ने झूठ बोला है। उन्होंने नगर आयुक्त को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि जो अधिकारी विधायक को जानकारी नहीं दे रहे हैं। वो जनता को कैसे सही देंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button