International News

मैं सीमा हैदर नहीं हूं, भारत वापस आ जांउगी, प्यार में पाकिस्तान गई अंजू ने क्या कहा, जानें यहां

भारत की अंजू अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है। अंजू शादीशुदा है और भारत में उत्तर प्रदेश के कैलोर जिले की रहने वाली है। लेकिन वो पाकिस्तान में नहीं बसना चाहती है बल्कि कुछ दिनों में वापस भारत लौट आएगी। एक मीडिया रिपोर्ट में अंजू ने पाकिस्तान जानें को लेकर कई बातें बताई कि आखिर वो क्यों वहां गई है और उसके पति के साथ कैसे रिश्ते हैं।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजू वर्तमान समय में अपने दो बच्चों और पति के साथ राजस्थान के अल्वर जिले में रहती है। वो हाल में अपने पति को जयपुर जाने की बात कहकर पाकिस्तान पहुंच गई। उसका पति अरविंद इस बात से काफी हैरान है। अरिवंद को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उसकी पत्नी पाकिस्तान क्यों और किस कारण से गई है।

दीर अपर इलाके में है अंजू

वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में अंजू ने पाकिस्तान में होने की बात को स्वीकारा है। अंजू ने बताया कि वह पेशावर से आगे दीर अपर इलाके में है। यह मनाली जैसा पहाड़ है और वहां अंजू सुरक्षित है। अंजू ने बताया कि वो पाकिस्तान घूमने आई है साथ ही उसे वहां एक शादी में भी शामिल होना था।

मैंने सारे लीगल फॉर्मेट को फॉलो किया- अंजू

अंजू ने कहा कि उसने सारे लीगल फॉर्मेट को फॉलो किया है। वह सबसे पहले भिवाड़ी से दिल्ली गई फिर वहां से अमृतसर पहुंची फिर बाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान गई। उसने कहा कि वो पाकिस्तान में अपने दोस्त के पास है जिसके बारे में उसके परिवार वाले जानते हैं।

सीमा हैदर से न की जाए मेरी तुलना

वहीं अंजू ने कहा कि वो कुछ दिनों में भारत लौट आएगी। इसलिए उसकी तुलना सीमा हैदर से न की जाए। वहीं अंजू ने अपने दोस्त से सगाई की बात को भी गलत बताया है। वहीं अंजू ने अपने पति के साथ शुरु से ही अच्छे संबंध न होने की बात स्वीकारी है। उसका कहना है कि वो भारत आकर अपने बच्चों के साथ अलग रहेगी।

Back to top button