आज सुबह तेलंगाना के हैदराबाद में महिला डॉक्टर की रेप कर हत्या करने वाले चारों आरोपियों को उसी जगह एंकाउंटर में ढेर किया जहां पीड़िता को गैंगरेप-जिंदा जलाने की वारदात को आऱोपियों ने अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों को क्राइम सीन रिक्रिएट करने ले गयी थी इस दौरान आरोपी पुलिस हथियार छीन उन्हीं पर फायरिंग करने लगे थे, जिसके बाद पुलिस को ये कदम उठाना पड़ा।
पुलिसकर्मियों को बांधी राखी
वहीं इस एंकाउंटर के बाद देश भर के लोगों में खुशी का माहौल है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फूलों की बारिश की और तेलंगना पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं गैंगरेप पीड़िता के पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। आरोपियों की मौत की खबर से दिशा के पिता ने भी खुशी जाहिर की है, उन्होंने कहा है कि अब उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी.
डीसीपी शमशाबाद प्रकाश रेड्डी ने कहा कि 27 नवंबर को जब महिला डॉक्टर हाइवे एनएच 44 पर रात को अस्पताल से लौट रही थी तो उसकी गाड़ी पंक्चर हो गई थी, इसी दौरान इन आरोपियों ने महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया और उसे जिंदा जला दिया था। साइबराबाद पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपी व्यक्तियों को अपराध स्थल पर लाई थी। आरोपियों ने हथियार छीन लिए और पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी मारे गए।