Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात : पत्नी की हत्या के बाद पति पहुंचा थाने, बोला- साहब मैनें मार डाला

devbhoomi news

रुद्रपुर : उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। पति ने फिल्मी स्टाइल में इस मामले का खुलासा किया। पहले पति ने पत्नी को मार डाला और फिर पुलिस के पास जा पहुंचा और सरेंडर करते हुए बोला कि मैनें पत्नी को मार डाला। पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और घटनास्थल पहुंचे।

आपको बता दें कि मामला रुद्रपुर के भदईपुरा का है जहां खेड़ा निवासी 26 साल की फराह की शादी भदईपुरा निवासी मशरूफ से कुछ महीने पहले हुई थी। बताया जा रहा है कि मशरूफ अक्सर दहेज के लिए फराह को परेशान किया करता था। बुधवार रात को खाना खाकर दोनों अपने कमरे में सो गए थे। सुबह 6 बजे किसी बात पर मशरूफ ने फराह का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। कुछ देर पत्नी की लाश के पास बैठने के बाद वो सीधे कोतवाली पहुंचा।

पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर दी है। इसका पता चलते ही सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी उसे लेकर भदईपुरा पहुंचा। जहां फराह की लाश बैड में पड़ी हुई थी। इस पर पुलिस ने मृतका के खेड़ा निवासी मायके वालों को घटना की जानकारी दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हत्यारोपित पति को हिरासत में ले लिया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा।

Back to top button