Big NewsNainital

हनीमून पर घुमाने लाया नैनीताल, फिर पहाड़ी से धक्का देकर कर दी हत्या, इसलिए किया था मर्डर

हनीमून के बहाने एक शौहर अपनी बेगम को घुमाने के लिए नैनीताल लाया। यहां उसने अपनी बेगम को पहाड़ी से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। शौहर ने अपनी बेगम की हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि वो दहेज की मांग को पूरी नहीं कर पाई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत ने इस मामले में आरोपी पति को हत्या का दोषी ठहराया है।

पहाड़ी से धक्का देकर कर दी थी तमन्ना की हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी 2018 को नैनीताल जिले के तल्लीताल थाने में तमन्ना के भाई आसिफ खान निवासी ग्राम मंडोली दिल्ली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि दो महीने पहले उसकी बहन तमन्ना की शादी 19 नवंबर 2017 को मो. सद्दाम निवासी फतेहपुर अट्टा नोएडा के साथ हुई थी।

उसने बताया कि शादी समारोह में वर पक्ष की मांग के मुताबिक एक फॉरच्यूनर, एक ब्रेजा, एक क्वीड कार, 50 लाख रुपए से अधिक के सोने के जेवरात और 5 लाख 51 हजार रुपए नकद दिए गए थे। लेकिन कुछ समय बाद ही सद्दाम ने उनकी बहन पर और दहेज देने का दबाव बनाया। सद्दाम द्वारा शादी के कुछ ही दिनों के बाद 25-30 लाख की मांग की गई थी।

टैक्सी ड्राइवर की गवाही अहम साबित हुई

इस पूरे मामले में जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने कुल 11 गवाह पेश किए। इस मामले में टैक्सी ड्राइवर किशन सिंह बोरा की गवाही बेहद ही अहम साबित हुई। टैक्सी ड्राइवर ने गवाही के दौरान बताया कि वो सद्दाम व उसकी पत्नी तमन्ना को घुमाने के लिए भीमताल ले गया था। जो वो वापस आ रहे थे तो भूमियाधार के पास सद्दाम ने ये कहकर टैक्सी रूकवाई कि उसकी पत्नी तमन्ना को उल्टी हो रही है। इसके बाद वो बाहर सड़क किनारे गए।

29 अप्रैल को होगी आरोपी को सजा

टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि करीब एक घंटे बाद सद्दाम वापस आया और उसने टैक्सी चालक को बताया कि उसकी पत्नी तमन्ना पहाड़ से नीचे गिर गई है। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब इस मामले में सुनवाई हुई है और आरोपी को 29 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button