International News

पति ने पत्नी के लिए बनवाया विमान जैसा आलीशान घर, लगे 20 साल

amit shahप्यार में इंसान जान देने तक की बात करते हैं लेकिन एक शख्स ने जान तो नहीं लेकिन अपनी पत्नी के लिए ऐसा काम किया कि उसे को काम करने में 20 साल का समय लग गया और उसमे उसका साथ दिया उसके बेटे ने।

जी हां मामला नाइजीरिया का है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को प्यार जताने के लिए विमान जैसा घर बनवा डाला ये देख पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस आलीशान घर को बनवाने में करीब 20 साल लगे। जमाल ने इस घर को बनवाना साल 1999 में शुरू किया था, उस वक्त उनका बच्चा महज 12 साल का था। कहा जा रहा है कि उनके साथ-साथ उनका बेटा भी घर के डिजाइन में उनकी मदद किया करता था। इसके अलावा जमाल ने कहा कि परिवार के साथ-साथ है, जो देशवासियों और दुनिया के लोगों को अपना ध्यान खींच रहा है। उन्हें इस बात की खुशी है। समय-समय पर मोहब्बत में तमाम तरह की मिसालें दिखती रहती हैं।

https://youtu.be/QIxm_4yJlwM

Back to top button