- Advertisement -
संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता महिला की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर मौत के कारण जानने की कोशिश कर रही है।
स्थानीय लोगों ने पूछताछ के बाद बताया की बुधवार देर रात गांव बन्नाखेड़ा बल्ली निवासी सूरज की 21 वर्षीय पत्नी उर्मिला ने गले में फंदा लगाकर लटक गई। किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था। पुलिस को घटना की सूचना एक ग्रामीण ने दी।
सूचना मिलने पर बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज भगवान गिरी गोस्वामी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने महिला के शव को नीचे उतार लिया था। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर शव को बाजपुर सीएचसी स्थित मोर्चरी में रख दिया।
- Advertisement -
कुत्ता घर लाने की वजह से हुई पति पत्नी में लड़ाई
मामले में सामने आई जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा के अंतर्गत बल्ली निवासी सूरज सैनी एक बेसहारा कुत्ते के बच्चे को घर ले आया था। जांच-पड़ताल में पता चला है कुत्ते के बच्चे को लेकर दंपती में कहासुनी हो गई थी। झगड़ा इतना बढ़ गया की महिला ने मौत को गले लगा लिया।
मृतका के पति से जारी है पूछताछ
महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि 112 नंबर पर महिला ने फंदा लगाकर खुदकुशी करने की सूचना पुलिस को मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से महिला के मौत के कारणों की पुष्टि होगी। मृतका के पति सूरज को पूछताछ के लिए कोतवाली में बैठाया गया है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।