DehradunBig News

शादी की आतिशबाजी से होटल में लगी भीषण आग, बर्थडे पार्टी में मची अफरा-तफरी

राजधानी देहरादून में सोमवार रात एक शादी की बारात के दौरान हुई आतिशबाजी ने खुशियों की महफिल को दहशत में बदल दिया. चकराता रोड स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर मौजूद एक होटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब बारात की पटाखेबाजी से निकली चिंगारियां होटल तक जा पहुंची और वहां भीषण आग लग गई.

शादी की आतिशबाजी से होटल में लगी भीषण आग

बता दें बीती रात को होटल ब्लेसिंग बेल्स में हेमंत कापड़ी आने बेटे का जन्मदिन मना रहे थे. पार्टी चल रही थी कि अचानक वहां से धुंआ निकलने लगा. देखते ही देखते चौथी मंजिल में आग लग गई. आग की लपटे देख जन्मदिन में शामिल मेहमानों में चीख-पुकार मच गई. मेहमानों ने होटल से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर बर्गीज की टीम को हादसे की जानकारी दी.

जान बचाकर भागे लोग

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांक तब तक आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि कॉम्पलेक्स की अन्य मंजिलों तक फैल गई थी. गनीमत यह रही कि बाकी मंजिलों पर मौजूद मारुति नेक्शा शोरूम, आईवीएफ सेंटर और पैथोलॉजी लैब उस समय बंद थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button