Entertainment

War 2 Release Date: ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन दस्तक देगी Hrithik Roshan की फिल्म

War 2 Release Date Out: YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘टाइगर 3’ की सक्सेस के बाद अब मेकर्स ने SPY यूनिवर्स की अगली फिल्म वॉर 2 की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है।

सलमान खान-कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 SPY यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है। रीगर ३ के बाद फंस ‘वॉर 2’ का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। ऐसे में चलिए जानते है की फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी?

‘War 2’ इस दिन देगी दस्तक

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। वाईआरएफ ने वॉर 2 की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस 2025 के समय सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म 14 अगस्त 2025, को मेकर्स द्वारा रिलीज़ की जाएगी।

स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है War 2

YRF स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत सलमान की फिल्म एक था टाइगर से हुई थी। जिसके बाद टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान जैसे फिल्में स्पाई यूनिवर्स से जुड़ने लगी। हाल ही में इस यूनिवर्स की पांचवी फिल्म टाइगर 3 रिलीज़ हुई है। ऐसे में अब वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म वॉर 2 की भी तैयारियां शुरू हो गई है।

‘War 2’ में नजर आएंगे ये कलाकार

अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट की जा रही फिल्म ‘वॉर 2’ की स्टार कास्ट को लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म में ऋतिक का साथ साउथ के जूनियर एनटीआर अभिनय करते नज़र आएंगे। तो वहीं फिल्म में कियारा अडवाणी के होने की भी खबर है।

Back to top button