Entertainmenthighlight

Fighter Video Song: फिल्म का पहला सॉन्ग ‘शेर खुल गए’ हुआ जारी! ऋतिक रोशन-दीपिका की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

Fighter Video Song: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फैंस एरियल एक्शन इस फिल्म का लम्बें वक्त से इंतज़ार कर रहे है। हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था । ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना शेर खुल गए जारी कर दिया है।

फाइटर’ का सॉन्ग ‘शेर खुल गए’ हुआ जारी

फिल्म के टीज़र के बाद मेकर्स ने पहला सॉन्ग जारी कर दिया है। शेर खुल गए गाने में दीपिका और ऋतिक की केमिस्ट्री जबरदस्त थी। दोनों के डांस मूव्स ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। गाना रिलीज़ होते ही वायरल हो गया। दर्शक गाने में ऋतिक और दीपिका के डांस मूव्स की तरफ कर रहे है।

फाइटर कब होंगी रिलीज़?

सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की गई इस एरियल एक्शन फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। बता दें की ऋतिक और सिद्धार्थ इससे पहले ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ में साथ काम कर चुके है। फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

ऋतिक और दीपिका का फिल्म में रोल

फिल्म में दीपिका और ऋतिक को पहली बार एक साथ देखकर फैंस काफी उत्साहित है। साथ ही दोनों के लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें की फिल्म में दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मिनल राठौड़ का रोल अदा करती हुई नज़र आएंगी। तो वहीं ऋतिक स्क्वॉडरन पायलट ‘शमशेर पठानिया’ उर्फ ‘पैटी’ की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।

Back to top button