Entertainment

Fighter: ‘फाइटर’ का पहला गाना इस दिन होगा जारी, दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन रोमांस करते आएंगे नज़र

Fighter Song: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म फाइटर (Fighter) पिछले काफी दिनों से खबरों में बनी हुई है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीज़र जारी किया था। ऐसे में अब फिल्म के पहले गाने की रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है।

Fighter का पहला गाना

फाइटर का टीज़र सदर्शकों को को काफी पसंद आया। इस फिल्म से पहली बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक साथ बड़े पर्दें पर दिखाई देंगे।

दोनों को फिल्म में एक साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है। ऐसे में अब फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है। खबरों की माने तो फिल्म का पहला गाना दो दिन बाद यानी की 15 दिसंबर को आउट होगा।

fighter song tweet

जनवरी में रिलीज होगी Fighter

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

फिल्म सिनेमाघरों में 3डी में रिलीज़ की जाएगी। बता दें की फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।

Back to top button