Entertainment

Fighter X Review: ऋतिक-दीपिका की फाइटर हुई रिलीज, देखने से पहले जान लें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

Fighter X Review: बॉलीवुड के अभिनेता ऋतिक रोशन(Hritik Roshan) और दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) की मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइटर(Fighter) आज यानी गुरूवार को रिलीज हो गई है। पहले ही दिन फिल्म ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म ट्रेंड कर रही है। ऐसे में अगर आप भी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ हुई फिल्म फाइटर देखना चाहते है तो पहले पब्लिक के रिव्यु जान लें।

कैसी है ऋतिक-दीपिका की फाइटर? ( Fighter X Review)

फिल्म फाइटर में पहली बार दर्शकों को बड़े पर्दें पर दीपिका और ऋतिक की जोड़ी देखने को मिलेगी। ऐसे में दर्शक फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने रिव्यु शेयर कर रहे हैं।

एक यूजर ने एक्स पर लिखा ‘फिल्म का स्क्रीनप्ले ध्यान खींचने वाला और बांधे रखने वाला है। सभी ने बेहतरीन एक्टिंग की हैं। दीपिका ने महफ़िल लूट ली और ऋतिक फिल्म के यूएसपी हैं, प्लाट इंटरेस्टिंग है। सिद्धार्थ आनंद का डायरेक्शन बेहतरीन है। फाइटर विनर है।’

https://twitter.com/amirans934/status/1750362749740413220

तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘फाइटर के एरियल शॉट्स ना केवल अच्छे है बल्कि ये आपकी सांसे रोक देते हैं। ऋतिक रोशन की फिल्म मस्त है।

https://twitter.com/worldfastnewsv/status/1750316529831342375

तो वहीं अन्य यूजर ने दीपिका-ऋतिक रोशन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की तारीफ करते हुए लिखा, दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री है, एक्शन बेहतरीन है। सिद्धार्थ आनंद का डायरेक्शन,VFX, सिनेमेटोग्राफी,स्टोरीलाइन टॉप नॉच है।’

Fighter की स्टारकास्ट?

ऐरियल एक्शन ड्रामा फिल्म फाइटर को सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुख्य भुमिका में हैं। इसके अलावा अनिल कपूर भी अभिनय करते दिखाई देंगें। ये फिल्म देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म हैं।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button