Entertainment

जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड संग लिपलॉक करते नजर आए Hrithik Roshan, Saba Azad ने शेयर की स्पेशल वीडियो

Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड के बेहतरीन अदाकार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का आज 50 वां जन्मदिन हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी। इसी बीच उनके गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने एक वीडियो पोस्ट कर अभिनेता के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है।

hritik roshan-saba azad

बर्थडे पर सबा ने शेयर की स्पेशल वीडियो

सबा आजाद ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में ऋतिक और सबा बालकनी में खड़े हुए है। दोनों वीडियो में लिपलॉक करते नज़र आए। इस वीडियो को शेयर कर सबा ने ऋतिक के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।

सबा ने ऋतिक संग किया लिपलॉक

वीडियो शेयर कर सबा ने कैप्शन लिखा “जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार..आप मेरी लाइफ की रोशनी हो।” इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं। अपने चाहते स्टार को फैंस जनंदन की बधाई दे रहे हैं।

ऋतिक रोशन वर्कफ्रंट

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म ‘फाइटर’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक की जोड़ी बड़े पर्दें पर नज़र आएगी। 25 जनवरी 2024 को फिल्म रिलीज़ होने जा रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Back to top button