Entertainmenthighlight

War 2 Review Out: कैसी है ऋतिक रोशन और Jr NTR की फिल्म, आ गया फर्स्ट रिव्यू

War 2 Review Out: वाईआरएफ यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में दर्शक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और Jr NTR की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद एक्स पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। कुछ दर्शकों कि माने तो ये फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है। लोग इसे एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल का मिक्स बता रहे हैं। चलिए जानते है कि लोगों को ये फिल्म(War 2 Review) कैसी लगी?

फर्स्ट रिव्यू में फिल्म को बताया गया ब्लॉकबस्टर War 2 Review Out

क्रिटिक्स के रिव्यू से पहले ही X पर फैंस ने अपने रिव्यू दे दिए है। जो काफी पॉजिटिव हैं। लोग एक्शन सीन्स में ऋतिक और जूनियर एनटीआर(Jr NTR) दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वॉर 2 एक ज़बरदस्त राइड है, पूरा सस्पेंस, रोमांच और रोमांच! और हम अभी दिल टूटने के लिए तैयार नहीं हैं।”

https://twitter.com/SDM_official1/status/1955705557135855734

तो वहीं दूसरे ने कहा, “वॉर2 में जूनियर एनटीआर एक दमदार कलाकार हैं! उनकी ज़बरदस्त एनर्जी, ज़बरदस्त एक्शन और बेजोड़ करिश्मा ने पर्दे पर आग लगा दी है! ये ब्लॉकबस्टर 5/5 के लिए एकदम सही है – एक सिनेमाई मास्टरपीस!”

ये भी पढ़ें:- Coolie Movie Review: इतिहास रचेगी रजनीकांत की फिल्म!, टिकट बुक कराने से पहले जान लें दर्शकों की राय

वॉर 2 की स्टोरी क्या है?

इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का लेटेस्ट चैप्टर है। जहां पर ऋतिक रोशन एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल के रोल में नजर आएंगे।

तो वहीं इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे जूनियर एनटीआर एक एलिट एजेंट विक्रम के किरदार में नजर आएंगे। दोनों के बीच जंग देखने को मिलती है। फिल्म ज़बरदस्त स्टंट, तनावपूर्ण, इमोशन और एक भावनात्मक ड्रामा से भरपूर बताई जा रही है।

Back to top button