Dehradun : उत्तराखंड में शराब तस्करी में महिलाएं भी आगे, ऋषिकेश में 3 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में शराब तस्करी में महिलाएं भी आगे, ऋषिकेश में 3 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeऋषिकेश : ऋषिकेश कोतवाली पुलिस की शराब तस्करों पर कार्रवाई जारी है। एक बाऱ फिर से शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने शराब तस्करी करते तीन महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया।

ऋषिकेश पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर चेकिंग के दौरान सात पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब व 40 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ, तीन महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया। साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त दो स्कूटी भी सीज की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर, दोनों स्कूटी को मोटर अधिनियम के अंतर्गत सीज किया। साथ ही सभी आरोपियों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

यहां-यहां से शराब तस्कर गिरफ्तार

मायाकुंड चौराहे पर चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग स्कूटी UK14-C-1860 सुजुकी एक्सेस व बिना नंबर प्लेट की हीरो प्लेजर के चालको के पास से अवैध 7(सात) पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग बरामद हुई।

चंद्रेश्वर नगर तिराहे के पास से एक महिला को चेकिंग के लिए रोका तो उसके पास एक सफेद कट्टे में 40 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद हुए।

नाम पता अभियुक्त

1- गजेंद्र शर्मा पुत्र खचेडु निवासी आजाद नगर, बड़ौत उत्तर प्रदेश हाल निवासी गुर्जर प्लाट श्यामपुर ऋषिकेश, उम्र 40 वर्ष

2- आरती पत्नी मनोज बहुगुणा निवासी गुर्जर प्लाट गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश, उम्र 32 वर्ष(वाहन संख्या- UK14-C-1860 सुजुकी एक्सेस) में

3- नितिन शर्मा पुत्र गजेंद्र शर्मा निवासी आजाद नगर बड़ोद उत्तर प्रदेश हाल निवासी गुर्जर प्लाट गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश, उम्र 20 वर्ष

4- सोना पुत्री ध्यान सिंह राणा निवासी भट्ट वाला घुमाने वाला श्यामपुर ऋषिकेश, उम्र 18 वर्ष(बिना नंबर प्लेट की हीरो प्लेजर मे)

5- सरिता पत्नी मुन्ना निवासी गली नंबर 15 चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा ऋषिकेश,  उम्र 40 वर्ष

Share This Article