लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रहे हैं और नामांकन दाखिल करवा रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और नागपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नितिन गडकरी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। नितिन गडकरी ने अपने हलफनामे में अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरा दिया है जिसमें उनकी चल-अचल संपत्ति, कर्ज, वाहन आदि सभी की जानकारी है। आइये जानते हैं कि नितिन गडकरी की कुल संपत्ति कितनी है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि वर्ष 2022-23 के दौरान उन्होनें 13.84 लाख रुपये का रिटर्न दाखिल किया है। पिछले 5 सालों के दिए आंकड़ों से पता चलता है कि गडकरी की कमाई 11.63 लाख से 13.84 लाख रुपये के बीच हो रही है।
1.66 करोड़ रुपये का कर्ज लिया
एफिडेविट के अनुसार, नितिन गडकरी ने 1.66 करोड़ रुपये का कर्ज विभिन्न बैंक व वित्तिय संस्थानों से लिया है। उनकी पत्नी के नाम 38 लाख रुपये का कर्ज है। साल 2019 से 2024 तक गडकरी और उनकी पत्नी के नाम कोई नई अचल संपत्ति की खरीदी नहीं हुई है। साल 2019 में उनके पास 8 करोड़ 65 लाख कीमत की अचल संपत्ति थी। अब इसका मूल्य बढ़कर 12 करोड़ 94 लाख रुपये हो गया है।
व्यापार में 1.99 लाख रुपये निवेश किया
गडकरी के पास 12,300 रुपये नगद हैं। जबकि उनकी पत्नी के पास 14,750 नगद राशि बताई गई है। उनके पास विभिन्न बैंकों में विभिन्न रुप से 49 लाख रुपये जमा है व पत्नी के नाम पर 16 लाख रुपये जमा है। गडकरी ने व्यापार में 1.99 लाख रुपये निवेश किया है जबकि पत्नी के 30 लाख का निवेश किया है। गडकरी के नाम पर 29 लाख रुपये के वाहन है। अचल संपत्ति में 1 करोड़ 57 लाख 41 हजार रुपये की धापोवाडा में 15 एकड़ कृषि भूमि है। उनके पास 1 करोड़ 28 लाख रुपये कीमत का पैतृक घर है।
हलफनामे में उनकी आय के स्त्रोत
हलफनामे में उनकी आय के स्त्रोत खेती, किराया और वेतन आदर्श बताए गए हैं। उन्होनें बचत योजना, म्युचुअल फंड, बांड और शेयरों में 3 लाख 55 हजार 510 रुपये का निवेश किया है। गडकरी को साल 2019 से 2024 तक 5 साल में 7 मानद उपाधियां प्राप्त की गई हैं। इसमें 4 डिलीट, 1 पीएचडी और दो डीएससी की उपाधि शामिल है। उनके पास बीकॉम और एलएलबी की डिग्री है।