Big NewsAlmora

जंगल की आग पहुंची गांव तक, स्यूरा पैस्यारी में एक मकान का सारा सामान जलकर खाक

प्रदेश में एक बार फिर जंगल धधकने का सिलसिला शुरू हो गया है। गर्मी बढ़ते ही जंगल की आग तांडव मचाने लगी है। अल्मोडा़ जिले में जंगल की आग गांव तक पहुंच गई। जिसकी चपेट में आने से एक मकान जलकर खाक हो गया। आग से कोई जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

स्यूरा पैस्यारी में एक मकान जलकर खाक

अल्मोड़ा जिले के स्यूरा पैस्यारी गांव के जंगल में लगी गांव तक पहुंच गई। आगने एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग से मकान का सारा सामना जलकर खाक हो गया। आग लगने की जानकारी पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

आग से सारा सामान और खिड़की-दरवाजे जले

मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा नगर से कुछ ही दूरी पर कोसी से लगे स्यूरा पैस्यारी गांव के जंगल में आग लग गई। आग देखते ही देखते गांव तक पहुंच गई और इसकी चपेट में एक मकान आ गया। आग में भवानी दत्त भट्ट का रिहायशी मकान जलकर खाक हो गया। आग से घर में रका सारा सामान और खिड़की-दरवाजे जल गए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button