highlightUttarakhand

नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड तैयार, 24 घंटे खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट व ढाबे, आदेश जारी

नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड में देशभर से सैलानी उत्तराखंड आ रहे हैं। जिसे देखते हुए सरकार भी तैयारियां कर रही है। न्यू ईयर पर पूरे उत्तराखंड में सभी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे 24 घंटे खुले रहेंगे। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड तैयार

नए साल पर उत्तराखंड में सभी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे 24 घंटे खुले रहेंगे। इसके लिए श्रम विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने पर्यटकों की सुविधा के लिए ये कदम उठया है। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में कई स्थानों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसे देखते हुए प्रदेशभर में पर्य़टक न्यू ईयर सैलीब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं। प्रदेश में रात में होटल, ढाबे बंद रहते हैं तो पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

24 घंटे होटल-रेस्टोरेंट व ढाबे खोलने के आदेश जारी

पर्यटकों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसे देखते हुए सचिव श्रम आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसके मुताबिक उत्तराखंड दुकान और स्थापन (रोजगार विनियम एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के तहत पर्यटकों की आवाजाही के मद्देनजर सभी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे 24 घंटे खुलेंगे।

सचिव श्रम आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश के सभी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को दिन और रात्रि पाली में नियमों के हिसाब से काम करने की अनुमति भी दी है। इसके साथ ही सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों से ये आह्वान किया कि वे इस सीजन के दौरान अपने प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रखें।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button