
भवाली: नैनीताल जिले का घोड़ाखाल सैनिक स्कूल देशभर के बच्चों के लिए पहली पसंद बन गया है। हाल ही में देशभर के सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन किए गए थे। स्कूल में कक्षा छह के नए सत्र में प्रवेश के लिए पांच सैनिक स्कूलों में 6 दिसंबर तक 6987 छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य स्क्वाड्रन लीडर टी. रमेश कुमार ने बताया कि घोड़ाखाल में सबसे अधिक 2390 छात्राओं ने आवेदन किया है।
सैनिक स्कूल सोसायटी ने लड़कियों के दाखिले के लिए एक कमेटी बनाई थी। उसका अध्यक्ष सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रधानाचार्य कर्नल स्मिता मिश्रा को बनाया गया था। 27 सितंबर को चित्तौड़गढ़ में रक्षा राज्यमंत्री के सामने स्मिता मिश्रा ने रिपोर्ट पेश की थी।
नवंबर में पहले चरण के लिए उत्तराखंड के घोड़ाखाल में 2390, बीजापुर कर्नाटक के सैनिक स्कूल में 1993, चंद्रपुर महाराष्ट्र में 820, कैलीकैरी आंध्रप्रदेश में 1264 और कोडागू कर्नाटक के सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए 520 छात्राओं वने आवेदन किये हैं।