देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। सीवर टैंकर और बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीवर टैंकर और बाइक सवार की जोरदार भिड़ंत
हादसा सोमवार का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक माजरा कट के पास एक सीवर टैंकर और बाइक सवार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
हादसे में डिलीवरी बॉय की मौके पर मौत
पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अमरीश कुमार (38) पुत्र हरपाल निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। बताया जा रहा है मृतक जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता था।