Big NewsUttarkashi

उत्तरकाशी ब्रेकिंग : होम गार्ड जवान की संदिग्ध हालत में मौत, खेत में मिला शव

Home gaurd death

उत्तरकाशी : बड़ी खबर उत्तरकाशी की मनेरी थाना क्षेत्र से है, जहां एक होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है जिससे पुलिस विभाग समेत होमगार्डों में हड़कंप मच गया है । मिली जानकारी के अनुसार होमगार्ड का जवान सिरोर गाव का रहना वाला था जो संदिग्ध हालत में खेतो में मिला है।  पुलिस जांच में जुट गयी है। शव को जिला अस्पताल में पोस्मार्टम करने की तैयारी की जा रही है। घटना रात की बताई जा रही है।

होम गार्ड जवान का नाम–विनय नेगी s/o गंगा सिंह उम्र-34 साल

Back to top button