Homebound OTT Release: भारत की तरफ से 98वें अकादमी पुरस्कारों के लिए ऑफिशियल सिलेक्शन ‘होमबाउंड’ अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर स्टारर ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी? चलिए जानते है।
Homebound OTT Release: ओटीटी पर दस्तक देगी होमबाउंड
रिलीज के बाद इसकी तारीफ तो खूब हुई थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई। हालांकि अगर आपने भी ये फिल्म नहीं देखी तो अब आप इसका मजा घर में आराम से बैठकर ले सकते है।
कब और कहां रिलीज होगी ‘होमबाउंड’? Homebound OTT Release Netflix
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नीरज घायवान की फ़िल्म होमबाउंड 21 नवंबर को स्ट्रीम की जाएगी। इसकी घोषणा खुद नेटफ्लिक्स ने की है। फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “घर तक का लंबा सफर, एक दोस्त जो घर जैसा लगता है।
दो बचपन के दोस्त सम्मान की जिदगी जीने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें अभी एक लंबी लड़ाई जीतनी है। 98वें ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए भारत की ऑफिशियल सिलेक्शन फिल्म, होमबाउंड, 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है।”
क्या है फिल्म की कहानी?
बताते चलें कि इस फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की कहानी शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा) पर आधारित है। दोनों बचपन से दोस्त हैं। उनका सपना है पुलिस बल में शामिल होने का। ये कहानी काफी इमोशनल है जो आपकी आखों में आसूं ला देगी।



