कल देशभर में हनुमान जयंती मनाई जाएगी। जिसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। सभी राज्यों से मंत्रालय ने अर्लट होकर कानून व्यवस्था को बनाए रखकर त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है।
- Advertisement -
गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे ऐसी घटनाओं की निगरानी रखें जिनसे समाजिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा होता है।
रामनवमी पर हुई थी हिंसा
बता दें कि रामनवमी पर कुछ राज्यों में हिंसा देखने को मिली थी। जिससे काफी तनाव का माहौल रहा। ऐसे में हनुमान जयंती पर इस तरह की घटना न देखने को मिले इसलिए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
कलकत्ता हाईकोर्ट हुआ सख्त
कलकत्ता हाईकोर्ट पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर सख्त नजर आ रहा है। कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार से हनुमान जयंती को देखते हुए राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाने को लेकर सवाल पूछा है।
वहीं अदालत ने राज्य सरकार को हनुमान जयंती के मौके पर शांति बनाए रखने में पुलिस की सहायता के लिए केंद्रीय बलों की मांग करने के भी निर्देश दिये हैं।