Big NewsUttarakhand

आज उत्तराखंड आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, कोटद्वार भाबर में करेंगे जनसभा

आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार को धार देने के लिए उत्तराखंड आएंगे। अमित शाह दोपहर दो बजे कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

आज उत्तराखंड आएंगे गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि गृहमंत्री के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। 

17 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे अनुराग ठाकुर

जहां आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड आ रहे हैं तो वहीं 17 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी चकराता आएंगे। उनका सहसपुर में भी रोड शो होगा। इस से पहले भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार को धार देने उत्तराखंड पहुंचे थे। उन्होंने टिहरी सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में वोट की अपील की थी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button