Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी को किया फोन

cm pushkar singh dhami

देहरादून: मौसम विभाग ने 18 और 19 दो दिनों के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए सीएम धामी ने प्रदेशभर के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। लगातार मौसम के मिजाज पर नजर रखी जा रही है। राज्यभर में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

राज्य में मौसम विभाग के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन किया है। सीएम धामी ने ट्वीट जानकारी दी है कि गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर राज्य में भारी बारिश से बचाव के लिए ही जा रही तैयारियों की जानकारी ली है। सीएम धामी ने बताया कि गृह मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Back to top button