
मैनपुरी में सुरक्षा के लिए यादव नगर चौराहे पर तैनात किए गए दो होमगार्ड ने सोमवार रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों होमगार्ड ने मिलकर सब्जी की दुकान की जंजीर तोड़ने के बाद प्याज और हजारों की नकदी चुरा ली। चोरी की यह वारदात पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित सब्जी विक्रेता की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। हालांकि देर शाम तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।थाना किशनी क्षेत्र में कुसमरा चौकी क्षेत्र के यादव नगर चौराहा पर सोमवार की रात दो होमगार्ड की ड्यूटी लगाई थी। रात को दोनों होमगार्ड ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ एक सब्जी की दुकान के इर्द-गिर्द चक्कर काटते नजर आए। कुछ ही देर में दोनों एक दुकान में दाखिल हुए और अंदर से प्याज और सब्जी निकाल कर ले आए। पहले तो एक होमगार्ड ने चुराई गई सब्जी को तख्त के नीचे रखा। थैला दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों होमगार्ड निश्चित होकर वहां से चले गए।