Big NewsUttarkashi

पुरोला में खुलकर सामने आए हिंदुवादी संगठन, विहिप-बजरंग दल ने किया नया ऐलान

पुरोला में नाबालिग लड़की को भगाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर प्रशासन ने माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने बात कही है तो वहीं दूसरी ओर अब विहिप-बजरंग दल ने नया ऐलान कर दिया है।

पुरोला में महापंचायत पर विहिप-बजरंग दल का नया ऐलान

पुरोला में 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत को लेकर जहां एक ओर प्रशासन सख्त है। तो वहीं अब हिंदुवादी संगठन भी इसपर खुलकर सामने आ गए हैं। हालांकि ग्राम प्रधानों का संगठन महापंचायत पर बैकफुट पर आ गया है। लेकिन विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग ने कहा है कि वो लव जिहाद के खिलाफ पुरोला में महापंचायत करेंगे।

माहौल बिगाड़ने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

स्थानीय प्रशासन ने महापंचायत को लेकर साफ कह दिया है कि इस तरह की कोई भी गतिविधि की इजाजत कतई नहीं दी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ देहरादून में मुस्लिम समुदाय ने 18 जून को महापंचायत का ऐलान कर दिया है।

प्रधान संगठन नहीं करेगा महापंचायत की अगुवाई

पुरोला में ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष अंकित रावत ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि महापंचायत को लेकर प्रधान संगठन किसी प्रकार की अगुवाई नहीं करेगा। लेकिन क्षेत्रीय हित में वह जनता के साथ हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर पुरोला में कानून का उल्लंघन होता है तो उसमें उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी। कानून का उल्लंघन करने वाले की स्वयं की जिम्मेदारी होगी।

जिला मुख्यालय से भी आ सकते हैं हिन्दू परिषद के नेता

पुरोला में महापंचायत को लेकर भले ही प्रधान संगठन बैकफुट पर आ गया हो। लेकिन हिंदुवादी संगठनों ने इसको लेकर खुलकर मोर्चा खोल दिया है। पुरोला में प्रशासन को विश्व हिंदू परिषद ने महापंचायत की सूचना दी है। इसके साथ ही ये भी कहा कि इसमें जिला मुख्यालय से भी हिन्दू परिषद के नेताओं के आने की संभावना है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button