highlightUttarkashi

उत्तरकाशी महापंचायत में पहुंचे हिंदूवादी नेता टी राजा, खचाखच भरा रामलीला मैदान

उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर रामलीला मैदान में की जा रही महापंचायत में हिंदूवादी नेता टी राजा भी पहुंच चुके हैं। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता टी राजा के पहुंचने पर हिंदूवादी संगठनों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

उत्तरकाशी महापंचायत में पहुंचे हिंदूवादी नेता टी राजा

हिंदूवादी नेता टी राजा उत्तरकाशी में हो रही हिंदू संगठनों की महापंचायत में पहुंचे। बता दें कि महापंचायत की शुरूआत हनुमान चालीसा से हुई। महापंचायत में कई हिंदूवादी नेता पहुंचे है। रामलीला मैदान उत्तरकाशी में हिंदू महापंचायत के लिए गांव से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उत्तरकाशी जो की आस्था का केंद्र है किसी भी प्रकार से अवैध मस्जिद और मजारें नहीं बनने देंगे।

महापंचायत 2

खचाखच भरा रामलीला मैदान

आपको बता दें कि इस महापंचायत में शामिल होने के लिए जिले के दूर-दराज के गांवों से भी लोग पहुंचे हैं। रामलीला मैदान भीड़ से खचाखच भरा हुआ है।

UTTARAKHAND

ग्रामीणों का कहना है कि वो रोहिंग्या मुसलमान को यहां तो रहने नहीं देंगे और आगामी ये लड़ाई जारी रहेगी। इसके साथ ही उनका कहना है किकिसी भी कीमत पर किसी भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को वरूणावत की तलहटी पर मस्जिद या मजार का निर्माण नहीं होने देंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button