छोटे पर्दे पर अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली से एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) कैंसर से जूझ रही है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) हैं।
ये सुनकर उनके चाहने वाले हैरान हो गए थे। ऐसे में अब हिना ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसको देखकर लोग उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं। साथ ही उनके जल्द ठीक होने की दुआएं भी मांग रहे हैं।
हिना ने शेयर किया वीडियो (Hina Khan Video)
दरअसल, बीते दिन हिना खान (Hina Khan) ने एक इस्ट्रा पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होती नजर आई। जिसके बाद अभिनेत्री हॉस्पिटल अपने पहले कीमोथेरिपी सेशन के लिए गई। इस वीडियो के माध्यम से वो ये कहना चाहती है कि चाहे आपकी जिंदगी में कितनी भी मुश्किल हो, उसका दट कर सामना करना चाहिए।
फैंस ने अभिनेत्री की हिम्मत की दाद दी
हिना खान का ये वीडियो वायरल हो गया। ऐसे में इस वीडियो पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं। जिसमें लोग उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा, “आप अद्भुत हो।” तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ” आप शेरनी है, जल्दी ठीक हो जाओगी।” इसके अलावा कई और यूजर हिना की तारीफ कर उनके लिए दुआ मांग रहे हैं।
हिना ने वीडियो शेयर कर लिखा लंबा चौड़ा कैप्शन
बता दें कि हिना ने वीडियो शेयर कर लंबा कैप्शन में भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि अवॉर्ड नाइट में शिरकत से पहले ही उन्हें पता था कि उन्हें कैंसर हैं। लेकिन उन्होंने इसे नार्मल करने का निर्णय लिया। उन्होंने ये इसलिए किया ताकी सभी के पास एक अच्छा मैसेज पहुंचे। वो इस स्थिति के आगे नहीं झुकना चाहती। अभिनेत्री ने लोगों से अनुरोध किया कि वो अपनी चुनौतियों को सामान्य करें। साथ ही कभी भी हार ना मानें।