National

हिमांशी खुराना की कार पर हमला, गुस्से में बोलीं- तुमने क्या सोचा था, मुझे बर्बाद करोगे

ankita lokhande‘बिग बॉस 13’ से मशहूर हुईं हिमांशी खुराना एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। जी हां बिग बॉस 13 के बाद हिमांशी अपने गानों को लेकर तो कभी आसिम रियाज संग रिलेशनशिप और ब्रेकअप की खबरों को लेकर वह चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में लॉकडाउन समय बिताने के बाद सिंगर शूटिंग पर वापस लौटीं। लेकिन इसी बीच वह एक मुसीबत में भी फंस गई। हिमांशी खुराना चंडीगढ़ के एक गांव में शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान किसी ने उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा दिया।

वहीं इसके बाद हिमांशी खुराना ने उस शख्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि जिस किसी ने भी यह किया है मैं जानती हूं। उसने यह जानबूझकर किया है। हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पंजाबी में पोस्ट शेयर की है और गाड़ी को नुकसान पहुंचाने वाले को कड़ा संदेश दिया है।

हिमांशी ने आगे लिखा कि किसी ने मेरी गाड़ी का टायर खराब कर दिया। यह घटना चंडीगढ़ के पास के एक गांव में की गई। तुमने क्या सोचा था। मुझे परेशान करोगे, तुम ये छोटी चीज़ें करके मुझे काम करने से नहीं रोक सकते, न ही मुझे डरा सकते हो।

Back to top button