Dehradunhighlight

उत्तराखंड: राजधानी में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, आज 2 की मौत

# Uttarakhand Assembly Elections 2022 # Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: कोरोना के नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार नए केस सामने आ रहे हैं। मौत का सिलसिला भी जारी है। आज कोरोना के 170 नए मामले आए हैं। जबकि, दो लोगों की मौत हो गई है। अब तक इस साल कोरोना का आंकड़ा 91035 तक पहुंच गया है। जबकि, 86 हजार 640 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं।

उत्तराखंड में एक्टिव केस अब एक हजार के नीचे 949 रह गए हैं। आज राजधानी देहरादून में एक बार फिर सबसे ज्यादा देहरादून 63, हरिद्वार 17, पौड़ी 11, उतरकाशी 12, टिहरी में 01, बागेश्वर में 02, नैनीताल 04, अलमोड़ा में 25, पिथौरागढ़ 07, उधमसिंह नगर 02, रुद्रप्रयाग में 05, चंपावत 14 और चमोली में 07 नए मामले सामने आए हैं।

Back to top button