
काशीपुर: ऊधमसिंह नगर जिले में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले में सबसे अधिक हादसे अनियंत्रित ट्रक और अन्य जरह के लोडर वाहनों से होते हैं। ताजा मामला काशीपुर का है। अनियंत्रित डंपर ने ड्यूटी जा रहे एक युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने मृतक का शव राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टेडियम के पास रखकर जाम लगा दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। लोगोंा की मांग पर पुलिस के आला अधिकारियों को मौके पर पर पहुंचना पड़ा। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद जाम खुल सका। मानपुर निवासी संदीप सुबह महुआखेड़ागंज स्थित फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए घर से बाइक लेकर निकला था। रामनगर रोड पीछे से आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया। युवक को कुचलने के बाद डंपर चालक फरार हो गया। कुछ लोगों ने डंपर का पीछा कर उसे धनोरी के पास रोक लिया। चालक अभी फरार बताया जा रहा है।