highlightNational

जम्मू-कश्मीर को लेकर उच्चस्तरीय बैठक, उप राज्यपाल, सेना प्रमुख और डोभाल मौजूद

breaking uttrakhand newsजम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और सीआरपीएफ डीजी राजीव राय भटनागर उच्च स्तरीय बैठक के लिए गृह मंत्रालय पहुंचे हैं। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी गृह मंत्रालय पहुंचे हैं।  माना जा रहा है कि इस बैठक में लद्दाख में पुलिस प्रमुख के पद पर किसे भेजना है इसपर चर्चा होगी। लद्दाख में पुलिस प्रमुख की कमान संभालने के लिए दिल्ली पुलिस में तैनात किसी आला अनुभवी आईपीएस अधिकारी को ही भेजा जाएगा क्योंकि लद्दाख नवगठित है और भौगोलिक नजरिये से बेहद संवेदनशील है।

सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी पद पर भी बदलाव होना है। ऐसे में यह बैठक कई मायनों में एहम है। साथ ही लगातार सीमा पर घुसपैठ और सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है। इसे लेकर भी इस बैठक में चर्चा होनी है।

Back to top button