Big NewsNainital

IDPL ऋषिकेश में खोली जाए हाईकोर्ट की एक बेंच, 21 जून तक सरकार से मांगा जवाब, हो रहा विरोध

हाईकोर्ट को शिफ्ट किए जाने के मामले में हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल में हाईकोर्ट की एक बेंच खोली जाए। इस मामले में कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है।

IDPL ऋषिकेश में खोली जाए हाईकोर्ट की एक बेंच

ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल की कुछ याचिकाओं सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने कहा है कि हाईकोर्ट को गौलापार शिफ्ट करना गलत कदम है। उन्होंने कहा कि इसके लिए ऋषिकेश में आईडीपीएल की 850 एकड़ भूमि उपयुक्त स्थल रहेगा। बता दें कि इस मामले में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी ऑनलाइन जुड़ी थी।

अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी

इसमें बताया गया है कि इस जमीन पर की पूर्व कर्मचारी रहते हैं। न्यायालय में मौखिक आदेश पारित होते ही अधिवक्ताओं की नाराजगी सामने आ रही है। इसके तुरंत बाद अधिवक्ता सभागार में एकत्रित हो गए। जिसके बाद वो सीधे मुख्य न्यायाधीश से मिलने पहुंच गए और उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जताई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button