highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड में SOG को बड़ी कामयाबी, 1.30 करोड़ रुपये की हेरोइन और स्मैक बरामद

devbhoomi newsरूद्रपुर। एसओजी ने ड्रग्स और स्मैक तस्करी में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1.30 करोड़ की हेरोइन और स्मैक बरामद की गयी है। एससएपी वरिंदरजीत सिंह ने खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के तहत एसओजी टीम ने सटीक सूचना पर रुद्रपुर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एलायन्स गेट से आगे फ्लाईओवर काशीपुर रोड पर आज तड़के चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल संख्या यूके06एएस 6011 पर सवार शुभकर विश्वास पुत्र स्वú सुभाष विश्वास निवासी पिपलिया न0-1 थाना गदरपुर,विश्वजीत मजूमदार पुत्र जितेन नाथ मजूमदार निवासी शीमलपुर थाना गाईगाटा कलकत्ता पश्चिम बंगाल और खोकन गोलदार पुत्र स्व. धोलु गोलदार निवासी फुलतला थाना हावड़ा कलकत्ता पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर तीनों के पास से कुल 1.03 किलोग्राम हेरोइन और 31.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ में अभियुत्तफगणों ने बताया कि खोकन गोलदार व विश्वजीत मजूमदार बांग्लादेश बार्डर से उत्तफ ड्रग्स की हल्द्वानी, रामपुर, बरेली, उधम सिंह नगर के विभिन्न स्थानों पर तस्करी करते हैं। शुभाकर विश्वास उनके लिए स्थानीय स्तर पर ग्राहक ढूंढ़कर स्मैक और हेरोईन की तस्करी करवाता है। बरामदा हेरोईन व स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपये है। पूछताछ में पता चला कि यह लोग पूर्व में भी कई स्थानों पर हेरोईन और स्मैक की तस्करी कर चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुत्तफों के खिलाफ रूद्रपुर कोतवाली में संबंधित धाराओं मे केस दर्ज किया गया है। खुलासा करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊ ने 50 हजार और  डीआईजी एवं  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदरजीत सिंह ने 25 हजार रुपये नगद ईनाम देने की घोषणा की है।

बरामदा माल
1- अभि0 खोकन गोलदार से 501 ग्राम MDMA ड्रग्स (हेरोईन) व 10.27 ग्राम स्मैक 2-अभि0 विश्वजीत मजूमदार से 502 ग्राम MDMA ड्रग्स (हेरोईन) व 10.40 ग्राम स्मैक
3- अभि0 शुभांकर विश्वास से 10.50 ग्राम स्मैक कुल 1.03 किलोग्राम MDMA ड्रग्स (हेरोईन) व 31.17 ग्राम अवैध स्मैक अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड 30 लाख रुपये ।

पुलिस टीम
1- अभय सिंह क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर

2-उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी SOG

3-उ0नि0 विकास चौधरी

4-उ0नि0कमाल हसन

5-उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप

6-कानि0 भूपेन्द्र रावत।

7-का0 भूपेन्द्र आर्या

8-कानि गणेश पाण्डे

9-कानि०प्रमोद कुमार

10-कानि०राजकुमार

11-कानि०रविन्द्र सिंह

12-कानि0 राजेन्द्र कुमार

13-कानि नीरज शुक्ला।

14-कानि0 विनोद कन्याल

15-म०का कंचन।

Back to top button