Dehradunhighlight

उत्तराखंड: यहां गंगा में डूबे दो लड़के, दिल्ली से घूमने आए थे चार दोस्त

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

ऋषिकेश: चीला पावर हाउस के पास गंगा नदी में दो युवकों के डूबने की खबर है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे SDRF और पुलिस के जवान सर्च अभियान चला रहे हैं। यह मामले देर शाम का बताया जा रहा है। हालांकि अब तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है।

सोमवार देर शाम को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली थी कि दो लड़के चीला पावर हाउस में डूब गए हैं। सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट ढालवाला से उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि 4 लड़के दिल्ली नजफगढ़ से यहां घूमने आए थे। जिनमें से 2 लड़कों का अचानक पैर फिसल गया और गंगा में डूब गए। SDRF टीम ने घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन दोनों को कुछ पता नहीं चल पाया है।

लापता लड़कों के नाम
(1) पंकज, निवासी द्वारिका दिल्ली, उम्र 25 वर्ष।
(2) प्रमोद, नजफगढ़, उम्र 25 वर्ष।

Back to top button