Big NewsNainital

यहां लाखों के जेवर के साथ तीन चोर गिरफ्तार, पुलिसकर्मी के घर में ही डाला था डाका

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में घरों में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुखानी क्षेत्र में घरों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पांच लाख के गहनों के साथ गिरफ्तार किया है।

लाखों के जेवर के साथ तीन चोर गिरफ्तार

बीते दिनों हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में घरों में चोरी की घटनाएं सामने आई थी। जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को लाखों के जेवरों के साथ गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से लगभग 500000 के गहने बरामद हुए हैं। 

चोरों ने पुलिसकर्मी के घर में ही डाला था डाका

29 सितंबर को आरटीओ रोड उदय लालपुर कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी पूर्व पुलिस कर्मी के घर पर चोरी का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस चोरी का खुलासा कर दिया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने चोरी की घटना का खुलासा किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पहले भी एक चोर हो चुका है गिरफ्तार

आपको बता दें कि इस से पहले भी हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में घरों में हुई चोरी के मामले सामने आए थे। जिसका एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा किया था। पुलिस ने इस मामले में एक चोर को गिरफ्तार भी किया था। इसके साथ ही पुलिस को उसके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button