अक्सर आपने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों का सीपीयू को चालान करते देखा होगा। लेकिन नैनीताल में खुद सीपीयू जवान का ही चालान हो गया। चालान होने के कारण सीपीयू का जवान गुस्से में पुलिस से ही भिड़ गया।
सीपीयू जवान का ही कट गया चालान
नैनीताल से अजीब घटना सामने आई है। जहां पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों का चालान करने वाले सीपीयू का ही चालान हो गया।
इस घटना से सीपीयू जवान को इतना गुस्सा आया कि वो पुलिस से ही भिड़ गया। दरअसल कोतवाली पुलिस ने सीपीयू के वाहन का ही चालान काट दिया। जिसके बाद सीपीयू जवान सिपाही से उलझ गया।
पुलिस से उलझा सीपीयू जवान
चालान कटने के बाद सीपीयू का जवान सिपाही से उलझ गया। जिसके बाद उसने पुलिस अधिकारी के सामने नाराजगी जताई। दूसरे दिन फिर से सीपीयू का सिपाही कोतवाली पहुंच गया।
कोतवाली पहुंंच वो कोतवाली में खड़े पुलिस वालों के वाहन का वीडियो बनाने लगा और कहने लगा कि अब हम इन वाहनों का चालान काटेंगे। जिसके बाद ये मामला चर्चा का विषय बना रहा।
इस वजह से हुआ था चालान
मामला मंगलवार का है। जब कोतवाली में और दिनों की अपेक्षा अधिक वाहन खड़े थे। सीपीयू कर्मी ने हॉक वाहन पार्क करने के लिए जगह नहीं मिली। तो उसने कोतवाली में खड़ा कर दिया।
इस से गाड़ियों का वहां से गुजरना मुश्किल हो गया। इसी बीच वहां से सीओ का वाहन गुजरा। लेकिन हॉक खड़ा होने के कारण सीओ का वाहन नहीं निकल पाया। जिसके कारण हॉक का चालान हो गया।