highlightInternational News

खुला दुनिया का पहला सोने का होटल, बाथरुम-बर्तन भी सोने के, जानिए 1 रात का किराया

ankita lokhandeक्या आपने कभी सोने का होटल देखा है जहां बर्तन, गेट, कॉफी कप से लेकर बाथरुम और बाथ टब तक सोने के हों…तो आपका जवाब बेशक ना होगा और ये सपने जैसा होगा लेकिन ये सही साबित हुए है। जी हां दुनिया का पहला सोने का होटल वियतनाम की राजधानी हनोई में खुला है. इस होटल में दरवाजे से लेकर गेट और कप, टेबल, खिड़कियां, नल, वॉशरूम, खाने के बर्तन सबकुछ सोने के हैं.

25 मंजिला होटल में 400 कमरे

आपको बता दें कि इस होटल का 2 जुलाई को शुभारंभ हुआ है. जिसका नाम है डोल्से हनोई गोल्डन लेक। ये होटल फाइव स्टार होटल है. जहो 25 मंजिला है और यहां 400 कमरे हैं। इस होटल का गेट से लेकर कॉफी कप तक सोने से बने हैं. होटल की बाहरी दीवारों पर करीब 54 हजार वर्ग फीट गोल्ड प्लेटेड टाइल्स लगाई गई हैं.

एक रात ठहरने की इतनी है कीमत

होटल के स्टाफ का ड्रेस कोड भी रेड और गोल्डन रखा गया है. लॉबी में फर्नीचर और साज-सज्जा में भी सोने की कारीगरी की गई है. ताकि पूरे होटल में गोल्डन अहसास हो. वॉशरूम में बाथटब, सिंक, शॉवर से लेकर सभी एक्सेसरीज गोल्डन हैं. यहां ठहरने के लिए एक रात की कीमत 250 डॉलर है.

बेडरूम में भी फर्नीचर और साजो-सामान पर गोल्ड प्लेटिंग की गई है. छत पर इन्फिनिटी पूल बनाया गया है. यहां से हनोई शहर का खूबसूरत नजारा दिखता है. यहां की छत की दीवारों पर भी गोल्ड प्लेटेड ईंटें लगी हैं.

Back to top button