Big NewsAlmora

उत्तराखंड में यहां बच्चों ने ही कर दी पिता की निर्मम हत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

अल्मोड़ा जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन बच्चों और बेटी के प्रेमी ने मिलकर आईटीबीपी से रिटायर्ड पिता की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है।

बच्चों ने ही कर दी पिता की निर्मम हत्या

अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा थाने से 30 किमी दूर भागादेवली गांव दो बेटियों, बेटे और बड़ी बेटी के प्रेमी ने मिलकर पिता का बेरहमी से कत्ल कर दिया। मृतक के भाई के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने चारों को कमरे में बंद कर पुलिस को बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि नाबालिग छोटी बेटी को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।

ITBP से कुछ महीने पहले ही सेवानिवृत्त हुआ था मृतक

मिली जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले ही सुंदर लाल (60) पुत्र दुर्गाराम आईटीबीपी से सेवानिवृत्त हुए थे। जिसके बाद वो रहने के लिए अपने गांव आ गए थे। जहां वो अपने भाई के परिवार के साथ रह रहे थे। जबकि उनकी बड़ी बेटी डिंपल, बेटा रितिक और छोटी नाबालिग बेटी देहरादून में पिता के सरकारी आवास में रहते थे।

बेटा, बेटियों और बेटी के प्रेमी ने मिलकर किया कत्ल

बताया जा रहा है कि 28 दिसंबर को दोनों बेटियां, बेटा और बड़ी बेटी का प्रेमी हर्षवर्धन गांव पहुंचे। शुक्रवार शाम को चारों ने मिलकर पिता के भाई के परिवार को परिवार सहित मारपीट कर घर से भगा दिया। जिसके बाद घर से कुछ ही देर में चिल्लाने की आवाज आने लगी।

चिल्लाने की आवाज सुनकर भाई गांव वालों को लेकर वहां पहुंचा। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देख हर कोई हैरान था। अंदर कमरे में सुंदर लाल का शव पड़ा हुआ था। आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन गांव वालों ने उन्हें दबोचकर कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने अपने पिता की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से दरांती से हत्या की थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button