Big Newshighlight

उत्तराखंड : यहां डॉक्टरों पर लाठी-डंडों से हमला, ये है पूरा मामला

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

पौड़ी: जिला चिकित्सालय पौड़ी में सेवा दे रहे कुछ डॉक्टरों की शराब के नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचाने पर जमकर पीटाई हो गई। लड़ाई में लाठी-डंडे तक चलने लगे और मामला थाने तक जा पहुंचा। पीजी गेस्ट हाउस में रह रहे जिला चिकित्सालय पौड़ी के डॉक्टर पर पीजी गेस्ट हाउस के मालिक ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की टीम देर रात शराब के नशे में हंगामा करते हैं।

इतना ही नहीं, डॉक्टरों पर गेस्ट हाउस के मालिक की पत्नी का गला पकड़कर उसे जान से मारने के प्रयास का भी आरोप लगाया है। ऐसे में गेस्ट हाउस के मालिक ने जमकर डॉक्टरों की लाठी-डंडों से धुनाई कर डाली। पूरी घटना का डॉक्टरों ने वीडियो बना लिया।

उनका कहना है कि उन पर जानलेवा हमला मामूली बात पर किया गया। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज पीजी गेस्ट हाउस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Back to top button