Big NewsUttarkashi

यहां 100 मीटर गहरी खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, एक की मौत, छह ने कूद कर बचाई अपनी जान

जखोल-फिताड़ी मोटर मार्ग पर धारा गांव के पास एक यूटिलिटी वाहन हादसे का शिकार हो गया। यूटिलिटी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह लोगों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।

100 मीटर गहरी खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन

त्तरकाशी जिले के जखोल-फिताड़ी मोटर मार्ग पर एक एक यूटिलिटी वाहन 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। मिली जानकारी के मुताबिक मोरी ब्लॉक के जखोल फिताड़ी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन सामान लेकर फिताड़ी जा रहा था। इसमें सवारियां भी थी। लेकिन धारा गांव से आगे खेड़ा घाटी के पास ये अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में फिताड़ी निवासी 42 वर्षीय वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य छह लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।

ओवरलोड बताया जा रहा है यूटिलिटी वाहन

बताया जा रहा है कि यूटिलिटी वाहन ओवरलोड था और खेड़ा घाटी के पास चढ़ाई आने पर इसमें कुछ तकनीकी खराब आई। जिसके बाद वाहन लुढ़ककर खाई में गिर गया। घटना की जानकारी पर मौरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया जा रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button