UttarakhandBig NewsChamoli

ग्लेशियर खिसकने से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग बाधित, SDRF ने किया महिला यात्री का शव बरामद

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटि ग्लेशियर प्वाइंट के पास ग्लेशियर खिसकने से बर्फ में लापता हुई महिला की तलाश में सोमवार को भी बचाव अभियान चलाया गया। एसडीआरएफ ने बर्फ में दबा हुआ महिला यात्री का शव बरामद कर लिया है।

बर्फ के नीचे दबा मिला महिला का शव

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भारी बर्फ आने से रास्ता बंद हो गया। इस वजह से यात्रा भी रोकी गई है। मृतक महिला की पहचान कमलजीत कौर (37) निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। बता दें रविवार शाम छह बजे ग्लेशियर खिसकने से छह श्रद्धालु बर्फ की चपेट में आ गए थे। मृतक महिला के पति समेत पांच श्रद्धालुओं का एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया था।

मृतक के पति समेत अन्य लोगों का रेस्क्यू

एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू किया गए यात्रियों की पहचान जसप्रीत सिंह (कमलजीत कौर पति), मनसीरत कौर (बेटी), मनप्रीत कौर, पुष्पप्रीत कौर और रवनीत सिंह के रूप में हुई है। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि पांचों तीर्थयात्रियों का घांघरिया गुरुद्वारे के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।

हेमकुंड साहिब यात्रा पर रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। जिस वजह से यात्रा मार्ग भी बाधित हो रहा है। इस वजह से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर आने वाले श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए समय समय पर पुलिस और होमगार्ड के जवानों द्वारा श्रद्धालुओं को सुरक्षित ग्लेशियर जोन पार कराया जा रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button