Big NewsChamoli

Hemkund sahib kapat opening date : इस दिन खुलेंगे हेमकुंट साहिब के कपाट, ट्रस्ट ने किया ऐलान

Hemkund sahib kapat opening date : उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधन ट्रस्ट ने इस साल की यात्रा तिथियों की घोषणा कर दी है. श्रद्धालुओं के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोल दिए जायेंगे. बता दें यात्रा 10 अक्टूबर तक चलेगी.

25 मई को खुलेंगे हेमकुंट साहिब के कपाट (Hemkund sahib kapat opening date)

इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिंद्रा के बीच गुरुवार को हुई बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी है. सरकार और ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रा की तैयारियां पूरी करने का फैसला लिया है. 10 अक्टूबर तक हेमकुंड साहिब की यात्रा चलेगी. श्रद्धालुओं को पांच महीनों का समय मिलेगा ताकि वे पवित्र तीर्थ स्थल का दर्शन कर सकें.

15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है हेमकुंड साहिब

हेमकुंट साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. दुनिया भर में सिख समुदाय के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है. माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने ध्यान लगाया था और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया था. यह तीर्थ स्थल सिख धर्म के आध्यात्मिक विकास, आत्म-नियंत्रण और भक्ति पर जोर देने का प्रतीक है. तीर्थ स्थल तक की चुनौतीपूर्ण यात्रा, जिसमें कठिन भू-भाग और कठोर मौसम की स्थितियों का सामना करना शामिल है, आध्यात्मिक यात्रा का एक आवश्यक हिस्सा माना जाता है.

नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने श्रद्धालुओं को किया आमंत्रित

हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने देश-विदेश के श्रद्धालुओं को हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन करें और इसकी पवित्रता का अनुभव करें. ये यात्रा एक अनोखा अनुभव है जो आध्यात्मिक विकास और आत्म-चिंतन का अवसर प्रदान करती है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button