RudraprayagBig News

केदारनाथ धाम जा रहे हेलीकॉप्टर की बीच सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग, मची अफरा-तफरी

Helicopter emergency landing kedarnath : रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर की फाटा-सोनप्रयाग मार्ग पर स्थित बारसू के पास इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का बताया जा रहा है.

हेलीकॉप्टर में थे पायलेट समेत 6 लोग यात्री सवार

बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडासू के पास बीच सड़क पर एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हेलीकॉप्टर ने बडासू हैलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में पायलेट समेत 6 लोग यात्री सवार थे.

helicopter Emergency landing going Kedarnath Dham in road
हेलीकॉप्टर की बीच सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग

हादसे में पायलट घायल

बता दें जिस जगह पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई है. उस जगह पर एक कार भी खड़ी थी. जो क्षतिग्रस्त हो गई है. गनीमत रही कार में कोई व्यक्ति नहीं था. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में पायलेट घायल बताया जा रहा है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे की वजह मानकों की अनदेखी बताई जा रही है.

सामने आया अधिकारियों का बयान

हादसे को लेकर यूकाडा की सीईओ सोनिका ने जानकारी दी है कि क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर ने यात्रियों को लेकर सिरसी से उड़ान भरते समय हेलीपैड के अलावा सड़क पर एहतियातन लैंडिंग की. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हादसे की सुचना डीजीसीए को दे दी है.

ये भी पढ़ें : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, हेलिपैड पर मची अफरातफरी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button