Big NewsChar Dham Yatra 2023Uttarakhand

बाबा केदार के धाम के लिए हेली सेवा हुई मंहगी, किराये में तीन साल बाद हुई इतनी बढ़ोतरी

केदारनाथ के लिए हेली सेवा मंहगी हो गई है। तीन साल बाद कंपनियों ने हेली सेवा के किराये में बढ़ोतरी की है। केदारनाथ के लिए यूकाडा ने सिरसी और फाटा से चार कंपनियों को हेली सेवा संचालन के लिए चयन कर लिया है।

केदारनाथ के लिए हैली सेवा का सफर होगा मंहगा

इस बार चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा का सफर मंहगा हो गया है।  तीन साल बाद हेली कंपनियों ने केदारनाथ के लिए हेली सेवा के किराये में बढ़ोतरी की है। सिरसी और फाटा से चार कंपनियों को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण हेली सेवा संचालन के लिए चुन लिया है।

हेली सेवा के लिए गुप्तकाशी से दोबारा टेंडर

 केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी से संचालित होने वाली हेली सेवा की दोबारा टेंडर प्रक्रिया चल रही है। यदि यात्रा शुरू होने तक एमओयू में विलंब होने की स्थिति में यूकाडा के माध्यम से टिकटों की बुकिंग की जाएगी।

 टिकट बुकिंग की शुरूआत अप्रैल के पहले सप्ताह से हो सकती है शुरू 

चारधाम यात्रा 2023 के लिए केदारनाथ हेली सेवा के लिए अप्रैल से टिकट बुकिंग शुरू होगी। मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल के प्रथम सप्ताह से टिकटों की बुकिंग शुरू हो सकती है।

आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के लिए 70 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन की जाती है, जबकि 30 प्रतिशत टिकट हेली कंपनियों के माध्यम से दिए जाते हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button