Uttarakhand Weather UpdateUttarakhand

कुमाऊं में आज भारी से भारी बारिश का अलर्ट, दो दिन की बारिश से तापमान में आई गिरावट

प्रदेश में बीते दो दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। कुमाऊं में आज भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय इलाकों के साथ ही आज मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

कुमाऊं में आज भारी से भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज कुमाऊं में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश होगी। नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

तीन जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल

भारी बारिश के चलते आज तीन जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। बागेश्वर, उत्तरकाशी और चमोली में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। बता दें कि शुक्रवार को कुमाऊं में बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। चंपावत में बादल फटने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण आवासीय मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

दो दिन की बारिश से तापमान में आई गिरावट

बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में अचानक से आए बदलाव के चलते तापमान कम होने लगा है। देहरादून में शुक्रवार को का अधिकतम 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button