Big NewsUttarakhand Weather Update

उत्तराखंड में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, आज भी होगी भारी बर्फबारी, अलर्ट जारी

प्रदेश में शुक्रवार को मौसम ने करवट ली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश और बर्फबारी का दौरा शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही रविवार को भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

आज और कल प्रदेश में भारी बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड में फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। प्रदेश में मार्च के महीने में जनवरी जैसा मौसम देखने को मिल रहा है। मौसम की इस करवट का असर पहाड़ से लेकर मैदान तक दिख रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में शनिवार और रविवार को बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इसके लिए अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही हरिद्वार, टिहरी, देहरादून और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में बारिश का .येलो अलर्ट जारी किया गया है।

झोंकेदार हवाएं भी चलने के आसार

जहां एक ओर प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं दूसरी ओर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान भी है। शुक्रवार देर रात से ही कई इलाकों में मौसम बिगड़ गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। जबकि निचले इलाकों में बारिश हो रही है। शनिवार सुबह भी ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ ही हुई। जिसके बाद तापमान में कमी आ गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button