Big NewsUttarakhand

भारी बारिश का कहर, केदारनाथ में एक की मौत, चमोली में कई मकान मलबे में दबे

प्रदेश में भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। भारी बारिश के कारण केदारनाथ में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि चमोली में कई मकान मलबे में दब गए हैं। इसके साथ ही कोटद्वार में नदी में 15 मकान बह गए हैं।

भारी बारिश के चलते केदारनाथ में एक की मौत

केदारनाथ में बीत कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। भारी बारिश के बाद बोल्डर की चपेट में आने से केदारनाथ के लिनचोली में एक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक नेपाली मूल का है।

बनतोली में पुल बहने से फंसे यात्री

जहां एक ओर केदारनाथ में बारिश के कारण एक की मौत हो गई तो वहीं गौण्डार-मद्ममहेश्वर पैदल मार्ग पर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बनतोली में एक पुल बह गया है। पुल के बहने के कारण मध्यमहेश्वर में 200 से ज्यादा यात्रियों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है।

चमोली में मलबे में दबे कई मकान

रविवार रात से ही चमोली जिले में भारी बारिश जारी है। जिसके कारण जिले के थराली, नंदानगर और पीपलकोटी क्षेत्र में नदियों के साथ ही गदेरे उफान पर हैं। जिसके कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ है। थराली और केरा गांव में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां कई मकान व गौशालाएं मलबे में दब गई हैं। जिस से भारी नुकसान हुआ है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button