highlightDehradun

मसूरी में जमकर हुई बारिश, हर तरफ छाया कोहरा

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। सोमवार को पहाड़ों की रानी मसूरी में दिन भर जमकर बारिश हुई। जिसके बाद मसूरी में घना कोहरा छा गया।

मसूरी में जमकर बरसे मेघ

प्रदेश में आज दिन की शुरूआत तो धूप के साथ हुई थी। लेकिन दोहपर तक मौसम का मिजाज बदला और कई ईलाकों में जमकर बारिश हुई। राजधानी दून के कई ईलाकों के साथ ही मसूरी में जमकर बारिश हुई। जिसके बाद घना कोहरा छा गया।

जहां एक ओर मसूरी में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया तो वहीं प्रदेश के कई और पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई। पहाड़ों पर हो रही बारिश लोगों की दिक्कतें बढ़ा रही है। कहीं भू-स्खलन तो कहीं नदी-नाले उफान पर आने के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम के मिजाज से खुश हुए पर्यटक

मसूरी में बदले मौसम के बाद पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला। जहां एक ओर बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली। तो वहीं दूसरी ओर बारिश के बाद लगे घने कोहरे ने पर्यटक बेहद ही खुश नजर आए। मसूरी में कोहरे के साथ ही नजारा देखने के लायक था।

प्रदेश में अगले कुछ दिन जारी रहेगा बारिश का दौर

जहां आद प्रदेश के छह जिलों में बारिश का अलर्ट था। तो वहीं आने वाले कुछ दिन बारिश से राहत के आसार नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही तेज गर्जन और बिजली चमकने के आसार हैं। 

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button